उप स्वास्थ्य केंद्र में आसानी से हो सकेगी बीपी-शुगर की जांच

जौनिया । सेंवढ़ा अनुभाग में आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जौनिया में प्राथमिक उपचार के साथ-साथ अब ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियों की जांच एवं उपचार आसानी से हो सकेगा। इसके लिए उपस्वास्थ्य केंद्र पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सोनाली सहरिया को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बुधवार को पदभार भी संभाला लिया। वहीं एपिडेमिक टीम प्रभारी डॉ. एसके दांगी, डॉ. अजीत यादव, डॉ. भोलाराम, सुपरवाइजर सुदामा मुदगल द्वारा उपस्वास्थ्य केंद्र जौनिया का निरीक्षण भी किया। वहीं कोरोना संक्रमण के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपस्वास्थ्य केंद्र पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति हो जाने पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया है। उल्लेखनीय है, कि उपस्वास्थ्य केंद्र जोनिया में हमेशा ताला लटका रहता था। ग्रामीणों की शिकायत पर नईदुनिया ने गत 22 मार्च को उपस्वास्थ्य केंद्र जौनिया को लेकर खबर प्रकाशित की थी । इससे स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और उपस्वास्थ्य केंद्र का ताला खुल सका। इसके बाद 8 अप्रैल बुधवार को कम्युनिटी हेल्थ ऑफि सर की भी नियुक्ति कर दी गई। वहीं ग्रामीणों को आसानी से अपने गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। उपस्वास्थ्य केंद्र जौनिया से आसपास के ग्राम बरगुवां, श्याम पहाड़ी, बरापचेरा, चकबेना, दोहर आदि जुड़े हुए हैं।