तबियत बिगडने पर वृद्धा को 108 से भेजा जिला अस्पताल,

भांडेर । भांडेर अनुभाग के ग्राम पंचायत सडवारा में जुकाम, खांसी और बुखार के कारण 6 अप्रैल को विजय सिंह पुत्र कनई 55 की मौत हो गई थी। उसका उपचार उनाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा था। दवा लेने के बाद अगले दिन उसकी मौत हो गई । इस घटना के दो दिन बाद 8 अप्रैल बुधवार को मृतक की भाभी पुती पत्नी भजन 70 वर्ष की तबियत ज्यादा खराब हो जाने पर 108 वाहन से जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजना पड़ा। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। कोरोना बचाव के लिए ग्रामीणों को घरों में रहने की समझाइश भी दी। जानकारी के अनुसार पुत्ती की तबियत बिगड़ने पर गांव के सरपंच कस्तूरी रामजीशरण कुशवाहा ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी । इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर लोगों का परीक्षण किया। वहीं बीमार को जिला अस्पताल भिजवाया। इस दौरान टीम ने रामेश्वर अहिरवार जो कि हरियाणा से एक सप्ताह पहले अपने घर आया था उसकी जांच की। वहीं उसके भाई राजेंद्र, मुकेश, छोटू, जयेन्द्र और रवि अहिरवार का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें अपने घरों में रहने की सलाह दी गई । टीम में शामिल अविनाश शर्मा, दुरसड़ा से निर्मल गुर्जर, मेडिकल ऑफीसर चेतराम प्रजापति, संजीव गुप्ता, उप स्वास्थ्य केंद्र सडवारा से एएनएम संध्या अहिरवार ने लोगों को मुंह पर मास्क लगाने, एक जगह झुंड बनाकर न बैठने की समझाइश दी। इस दौरान ग्राम पंचायत सचिव रामलाल अहिरवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऊषा आदि मौजूद रहे।