खूजा। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में लोग घरों में कैद हैं।वहीं हर रोज अलसुबह अखबार पाठकों तक पहुंचाने का काम वितरक जोखिम उठाकर भी कर रहे हैं। ताकि लोगों को देश विदेश की खबरों से अपडेट रख सकें। यही काम पूरी शिददत से ग्राम सालोन बी में अखवार वितरक हॉकर रामसिंह साहू कर रहे हैं। 70 वर्ष की अवस्था में भी रामसिंह पूूरे जोश से अखबार गांव में घर-घर पहुंचाने का काम जिम्मेदारी से करने में लगे हैं। उनका कहना है,कि कोरोना संक्रमण के दौरान आम लोगों को घर बैठे जानकारी से अपडेट कराना बहुत आवश्यक है। वही अफवाह का शिकार न बनें। बस इसी सोच के चलते वह नईदुनिया अखबार पाठकों तक पहुंचाते हैं। अपनी जान जोखिम डालकर अखबार वितरण का काम कर रहे साहू की गांव के लोग भी प्रशंसा करने से नहीं चूकते। रामसिंह और उनकी पत्नी लॉकडाउन के कारण डबरा में अपनी बेटी के घर फंस गए थे। ऐसे में रामसिंह ने पत्नी को डबरा छोड़ा और अखबार की जिम्मेदारी के कारण अकेले ही गांव वापिस लौट आए। ग्राम सालोन बी के समाजसेवी डॉ. पीआर कुशवाह तथा एडवोकेट बृजमोहन विसोरिया का कहना है कि कोरोना संक्रम्ण की वजह से देश व प्रदेश भर में दहशत का माहौल है। लेकिन हमें हर रोज अखवार की सेवा कर रहे 70 वर्षीय रामसिंह सम्मान के पात्र हैं। हम सब समाजसेवी लॉकडाउन के बाद उनके इस प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित करेंगे।
70 साल की उम्र में भी लोगों के घरों तक पहुंचा रहे अखबार