दो मासूम समेत पांच लोगों को स्वाइन फ्लू










लखनऊ । राजधानी लखनऊ में स्वाइन फ्लू के दो मासूम समेत पांच नए मामले सामने आए हैं। इन सभी मरीजों में जांच के बाद बीमारी की पुष्टि की गई है। सीएमओ की टीम ने सभी मरीजों को घर पर ही रहने की सलाह देते हुए परिवारीजनों को दवा मुहैया करा दी है। राजधानी में जनवरी से अब तक 42 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। 























घर पर ही चल रहा है इलाज : सीएमओ कार्यालय के मुताबिक दो दिन में फैजुल्लागंज की मासूम (छह), रायबरेली रोड के मधुवन विहार निवासी छात्रा (आठ) को सांस लेने में दिक्कत, जुकाम आदि पर परिवारीजनों ने जांच कराई। बलरामपुर अस्पताल में दोनों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। रिपोर्ट में उनमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। इसके अलावा इन्दिरा नगर, चौक और जानकीपुरम के तीन अन्य लोग भी स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं। इन लोगों की जांच रिपोर्ट के बाद सभी को घर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। परिवारीजनों को अलर्ट करते हुए मरीज समेत सभी को दवा खिला दी गई है। सीएमओ की टीम इन मरीजों की लगातार निगरानी कर रही है।


पांच नए मरीज स्वाइन फ्लू से संक्रमित मिले हैं। घर पर ही सभी मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है। 
डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, सीएमओ