उप स्वास्थ्य केंद्र में आसानी से हो सकेगी बीपी-शुगर की जांच
जौनिया । सेंवढ़ा अनुभाग में आने वाले उपस्वास्थ्य केंद्र जौनिया में प्राथमिक उपचार के साथ-साथ अब ब्लड प्रेशर, शुगर जैसी बीमारियों की जांच एवं उपचार आसानी से हो सकेगा। इसके लिए उपस्वास्थ्य केंद्र पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सोनाली सहरिया को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बुधवार को पदभार भी संभाला लिया। वह…
• NAFESHA BANO